After Market Order

After Market Order
                                   आॅफटर मार्केट आॅर्डर क्या हैं।

सामान्य दिन में आप सुबह 9:15  से दिन के 3.30 तक ही ट्रेडिंग कर सकते हैं। पर यदि आप इस समय के बाद भी किसी कम्पनी के शेयर को खरीदना या बेंचना चाहते हैं। तो आप तो आप आॅफटर मार्केट आॅर्डर के द्धारा  मार्केट किसी भी कम्पनी के शेयर खरीद या बेंच सकते हैं।
उदाहरण के लिए- यदि किसी कम्पनी के बारे में कोई  अच्छी खबर आई है। और आप उस कम्पनी के शेय़र मार्केट खुलने से पहले ही खरीदना चाहते हैं। या किसी कम्पनी के बारे में कोई निगेटिब खबर आने पर उस कम्पनी से तुरंत ही निकलना चाहते हैं तो इस option का इस्तेमाल कर सकते हैं।